Latest News

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

#भीड़ ने आरपीएफ चौकी का ताला तोड़ आरोपी को छुड़ाया।


कानपुर:- कानपुर देहात की रूरा आरपीएफ चौकी पर भीड़ ने हंगामा किया और फिर ताला तोड़ कर आरोपी को छुड़ा लिया। आरपीएफ ने एक युवक को चेन पुलिंग के आरोप में पकड़ा था जिसकी पिटायी से लोग खफा थे।

रूरा के मंडी समिति मोहल्ला निवासी आनन्द यादव को आरपीएफ ने चेन पुलिंंग के शक में पकड़ा था, एक सिपाही ने उसकी पिटायी कर दी। युवक की पिटाई की खबर पर भीड़ ने चौकी घेरी ली इसके बाद चौकी का ताला तोड़ आरोपी को छुड़ा लिया। पकड़े गए युवक आनन्द का कहना है कि झूठा आरोप लगा सिपाही ने पीटा वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा है। उसने रेल टिकट भी दिखाया। अब आरपीएफ भीड़ के खिलाफ लिखापढ़ी की तैयारी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision