Latest News

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018

#अस्थायी लाइसेंस लेकर शराब पिलाने वालों पर होगी कार्रवाई।


कानपुर 02 फरवरी 2018:-अस्थायी लाइसेंस की आड़ में पूरे शहर में पिलाई जा रही शराब के खिलाफ डीएम ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। आदेश दिए है। जिला आबकारी अधिकारी ने सभी आबकारी निरीक्षकों को कार्रवाई करने को कहा है। शहर के सभी रेस्तरां और पार्टी लॉन में छापेमारी करके जांच की जाएगी।
शहर के कई रेस्तरां और पार्टी लानों में एक दिन का लाइसेंस लेकर कई-कई दिनों तक शराब परोसी जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि अगर किसी भी रेस्तरां और लानों में बिना लाइसेंस के शराब पिलाते हुए पाया गया तो रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

होगी छापेमारी


जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि बाराबंकी में जहरीली शराब से मौत होने के बाद शहर में अलर्ट जारी किया गया है। राजमार्गों पर स्थित ढाबे, पेंट, थिनर की दुकानों और कारखानों का निरीक्षण करके परिसर में मिथाइल अल्कोहल या उससे बना कोई पदार्थ पाया जाता है तो कार्रवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision