उन्नाव:- माखी थाना क्षेत्र के चकलवंशी मियागंज मार्ग पर स्थित मेथीटीकुर गांव के पास रविवार की दोपहर ट्रक और पिकप की सीधी टक्कर में दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई। हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। छह की हालत नाजुक होने पर कानपुर रेफर किया गया है। बाकी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप सवार लोधेश्वर महादेव मुंडन संस्कार में जा रहे थे । डीएम और एसपी ने पहुंचकर राहत कार्य की निगरानी की।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर गांव निवासी दिनेश रैदास के बेटे का मुंडन संस्कार था। मुंडन कराने के लिए दिनेश परिवार और आसपास के दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ किराए के पिकप ढाला में सवार होकर बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव जा रहा था। पिकअप मेथीटीकूर गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकप सड़क के किनारे पलट गई। उसमें सवार 16 बच्चे और 19 महिला पुरुष गंभीर रुप से जख्मी हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला।
घटनास्थल पर तीन एंबुलेंस लगाई गई जिनसे घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में सोनी, शिव देवी और बुद्ध धन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिला अस्पताल और सफीपुर सीएससी में घायलों की भीड़ से अफरा-तफरी मच गई। सफीपुर में उपचार की समुचित व्यवस्था ना होने की वजह से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। डीएम रवि कुमार एनजी और एसपी पुष्पांजलि ने जिला अस्पताल में मरीजों को भर्ती कराया और डॉक्टर राहत कार्य में जुट गए। डीएम ने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और दो दर्जन के करीब घायल हो गए हैं। कुछ लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें