कानपुर:- घाटमपुर अकबरपुर क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा के पास मंगलवार की दोपहर एक दुकान पर इलेक्ट्रिक वेल्डिंग करवाने के दौरान टैंकर तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे में टैंकर के खलासी की मौत हो गई, जबकि लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। टैंकर कानपुर से तेजाब खाली कर दिल्ली जा रहा था। उसमें गैस बने होने की आशंका जताई गई है। घायलों को हैलट भेजा गया है। हाइवे की दोनों लेन पर जाम लग गया। ग्रामीण व वाहन चालक यह जानने को लेकर परेशान रहे कि आखिर हुआ क्या है। करीब आधे घंटे तक हाइवे पर जाम की स्थिति रही।
मंगलवार की दोपहर में कानपुर से दिल्ली जा रहे टैंकर में लीकेज की जानकारी पर चालक अरविंद कुमार यादव निवासी जलालपुर थाना, अंबेडकर नगर टोल प्लाजा के पास बारा गांव के तनवीर की दुकान में गया और वेल्डिंग करने की बात कही। दुकान में मौजूद कारीगर बबलू ने टैंकर की बाडी में वेल्डिंग का काम शुरू किया, लेकिन ढक्कन नहीं खोला। जानकारी के मुताबिक टैंकर में पहले से ही गैस बनी थी। वेल्डिंग शुरू होते तेज धमाके के साथ फट गया। घटना से टोल प्लाजा समेत आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। टैंकर के पास मौजूद खलासी राकेश कुमार यादव निवासी जलालपुर थाना, अंबेडकर नगर की मौत हो गई। हादसे में उसके चेहरे के चीथड़े उड़ गए। उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। चौकी इंचार्ज दिनेश यादव ने बताया कि खलासी के जेब से मिली पर्ची के माध्यम से उसके चाचा से संपर्क किया। जहां उसकी शिनाख्त सूद गांव अंबेडकर नगर निवासी राकेश यादव के रूप में हुई।
इधर, पास में ही दुकान किए बारा निवासी नसीम व एक अज्ञात युवक पर लोहे के टुकड़े गिरने से वह दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को कानपुर हैलट ले गए। धमाका इतना तेज था कि टैंकर के पूरी तरह से चीथड़े उड़ गए। टीन के टुकड़े काफी दूर तक जा गिरे। वेल्डिंग की दुकान ुक्षतिग्रस्त हो गई। हाइवे पर यह देखकर लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना पर बारा चौकी इंचार्ज दिनेश यादव व एसएसआई उमाकांत ओझा पुलिस बल लेकर पहुंचे। उन्होंने वहां भीड़ को हटाकर हाइवे पर फैले टीन के टुकड़ों को हटवाया। घटना के बाद टैंकर के चालक अरविंद फरार है। एसएसआई उमाकांत ओझा ने बताया कि मरने वाला संभवत: परिचालक है वहीं चालक के फरार होने की संभावना है।
धमाके से घरों की थर्रा गई दीवारें
तेजाब के खाली टैंकर में इतनी गैस बन गई थी कि धमाके से आसपास के इलाके में बने भवनों की दीवारें हिल गईं। दुकानदार शटर गिरा कर मौके से निकल गए। बारा गांव में लोग दहशत में आ गए। धमाके की ओर दौड़कर पहुंचे वहां का मंजर देख हिल गए। टैंकर के चीथड़े उड़े थे। लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे यह हुआ क्या। मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ लग गई।
हाईवे पार गिरे टैंकर के लोहे की टुकड़े
टैंकर फटने के बाद उसके टुकड़े हाइवे पर जा गिरे। गनीमत रही की उनकी चपेट में कोई वाहन नहीं आए अन्यथा और बड़ा हादसा हो सकता था। अकबरपुर से कानपुर की ओर जा रहे एक बाइक सवार के हाथ में टैंकर के लोहे का छोटा टुकड़ा गिरने से मामूली रुप से चोटें आई। धमाके के बाद वहां से लोग भागने लगे। काफी देर बाद जब स्थिति सामान्य हुई तो लोगों ने वहां जाकर मौके के हालात देखे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें