Latest News

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

#अगले सत्र से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में होंगे छात्रसंघ चुनावः राज्यपाल।


उत्तर प्रदेश:- राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि अगले शैक्षिक सत्र से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराए जाएंगे। विश्वविद्यालयों के सत्र नियमित होंगे तथा दीक्षांत समारोह भी 15 नवंबर से पहले कराने होंगे। शनिवार को छत्रपति शाहूजी महराज विश्वविद्यालय में आयोजित कुलपति सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों को हर हाल में शैक्षिक लेंडर लागू करना होगा। तय समय 15 जुलाई तक पढ़ाई शुरू कर देनी होगी। स्नातक की कक्षाएं पंद्रह जुलाई तथा परास्नातक की 31 जुलाई से शुरू होंगी। विश्वविद्यालयों को हर हाल में 30 जून तक परीक्षा परिणाम जारी करना होगा।

उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे राज्यपाल ने कहा कि चालू शैक्षिक सत्र में यूपी के 50603745 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी गई हैं। इसमें 51 फीसदी छात्राएं शामिल हैं। इसी तरह 1653 पदक दिए गए हैं। इनमें से 1083 पदक छात्राओं ने अपने नाम किया है। यह महिला शिक्षा की सुखद तस्वीर है। राज्यपाल ने कुलपतियों को आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालयों में रिक्त पद जल्दी भरे जाएंगे। अभई प्रोफेसर के 52 फीसदी, एसोसिएट के 36 फीसदी तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के 12 फीसदी पद रिक्त हैं। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। कुलपति ने शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने पर भी जोर दिया। कुलपति के उद्घाटन के बाद सम्मेलन शुरू हो गया। सम्मेलन में 28 राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति या इनके प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इससे पहले सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. जेवी वैश्मपायन ने राज्यपाल का स्वागत किया। अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा संजय अग्रवाल भी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। राज्यपाल ने छत्रपति साहूजी महराज के चित्र पर माल्यार्पण किया।

इन मुद्दों पर होगी तीन घंटे चर्चा

-जुलाई 2017 के कुलपति सम्मेलन में लिए गए निर्णयों की समीक्षा- ई-गवर्नेंस के तहत विश्वविद्यालयों में हुए कार्यों पर चर्चा- विश्वविद्यालयों की वेबसाइट के अपग्रेडेशन पर विचार- कार्यपरिषद की बैठकों की रिकार्डिंग के मुद्दे पर चर्चा होगी- विश्वविद्यालयों के रिक्त पदों पर भर्ती की स्थिति- दीक्षांत की समानता को लेकर गठित कमेटी के चेयरमैन रुहेलखंड विवि के कुलपति प्रो. अनिल शुक्ल की रिपोर्ट पर चर्चा- शैक्षिक सत्र 2018-19 की समय सारिणी पर विचार- परीक्षा, पारदर्शी मूल्यांकन व्यवस्था तथा 30 जून तक परिणाम- अंकतालिका तथा दूसरे डॉक्यूमेंट ऑनलाइन जारी करने की प्रगति रिपोर्ट पेश होगी- स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों की व्यवहारिकता और नीति निर्धारण पर चर्चा- सेल्फ फाइनेंस कोर्सों की फीस निर्धारण पर कुलपति राय रखेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision