Latest News

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018

#तेज धमाके के साथ धधका इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम।


कानपुर:- गोविंदनगर स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स के एक शोरूम में सोमवार रात करीब सवा नौ बजे तेज धमाके के साथ भयंकर आग लग गई। इससे शोरूम और आसपास के घरों में रहे लोग बाहर को भागे। कंट्रोल रूम के साथ दमकल को आग की सूचना दी गई। रात करीब 11 बजे तक दमकल की दर्जनभर गाड़ियां आग को काबू करने में जुटी रहीं।
किदइर्वनगर एम ब्लॉक निवासी लक्ष्मीशंकर गुप्ता का जनरलगंज में कत्थे का कारोबार है। बेटे गोविंदा गुप्ता ने गोविंदनगर एच ब्लॉक में भदौरिया पार्क के पास कानपुर कूलिंग सर्विसेज प्रा.लि. नाम से इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम का शोरूम खोल रखा है, जिसके ऊपर की मंजिल पर गोदाम है। वहीं, पीछे बने मकान में गोविंदा पत्नी के साथ रहते हैं। सोमवार को वह एक निजी कार्यक्रम में पत्नी के साथ गए थे। शोरूम के नीचे के फ्लोर में एकाउंटेंट सत्येंद्र सहित पांच कर्मचारी थे। रात करीब सवा नौ बजे शो रूम के ऊपर की मंजिल में तेज धमाका हुआ, जिसकी आवाज सुनकर अंदर रहे कर्मचारी और आसपास के लोग घरों के लोग बाहर को भागे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ ही समय में शोरूम के ऊपर से आग की तेज लपटें धुएं के साथ निकलने लगीं। कर्मचारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम के साथ दमकल को आग लगने की सूचना दी। दमकल पहुंचने से पहले आग काफी विकराल हो गई थी। सूचना के करीब एक घंटे तक एक-एककर दमकल की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जो देर रात 11 बजे तक आग को काबू करने में लगी रहीं।रुक-रुक के धमाके के साथ बढ़ती गई।

शोरूम में करीब सवा नौ बजे लगी आग रात 11 बजे तक नहीं बुझ पाई थी। इस दौरान बीच-बीच में धमाके भी हुए। इससे आग विकराल होती गई। रात करीब 11 बजे तक दमकल की एक दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं।

गोविंदा के मकान में घुसने में नहीं जुटा पाए हिम्मत

आग काफी विकराल थी। ऐसे में शोरूम के पीछे सटकर बना गोविंदा का मकान भी चपेट में न आ जाए, उसे बचाने के लिए दमकलकर्मी काफी कोशिश में लगे रहे। पीछे की ओर आग कुछ कम होने के बावजूद मकान में घुसने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया। क्योंकि ऊपर की मंजिल में दो सिलेंडर रखे थे। ऐसे में भय था कि सिलेंडर अगर तेज धमाके के साथ फटे तो जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता है।

पचास लाख से ज्यादा के नुकसान की संभावना

एकाउंटेंट सत्येंद्र के मुताबिक, शोरूम के ऊपर की मंजिल में फ्रिज, टीवी, एसी, वाशिंग मशीन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम रखे थे, जो पूरी तरह जलकर राख हो गए। उन्होंने पचास लाख से ज्यादा के नुकसान की संभावना जताई है।

गनीमत रहीं नहीं थे लेबर

शोरूम सटकर बने जिस निर्माणाधीन मकान में गोविंदा पत्नी के साथ रहते हैं, उसके ऊपर की मंजिल में लेबर रहते थे। जो ऊपर खाना भी बनाते थे। बताया जा रहा है कि दो दिन से काम बंद था, जिससे लेबर चले गए थे।

आसपास के घरों को कराया गया खाली

शोरूम में आग लगने के बाद रुक-रुक के कई धमाके हुए। ऐसे में आसपास के घरों से लोगों को बाहर निकालकर घटनास्थल से दूर कर दिया गया, जिससे कोई बड़ी अनहोनी न हो सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision