क्रिकेट(The Rookie Reporter):- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी ब्रैड हॉज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है। अपने इस अचानक फैसले के पीछे उन्होंने ख़राब स्वास्थ्य को कारण बताया है। उनका कहना है कि वह अब आराम करना चाहते हैं। हाल ही में हुई, बिगबैश लीग में ब्रैड हॉज क़रीब आधे मैचों का हिस्सा खराब तबियत के कारण नहीं बन पाए थे।
43 वर्षीय हॉज ने अपने क्रिकेट करियर में खूब रन बनाए हैं। इनके नाम टी20 क्रिकेट में 7490 रन हैं और सभी प्रारूपों में कुल मिला कर इन्होने 33 हज़ार रन ठोके हैं। ब्रैड हॉज ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि डॉक्टर्स ने इनको क्रिकेट को अब अलविदा कहने की सलाह दी है। वह पिछले कुछ समय से ख़राब स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं।
ब्रैड हॉज ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी। इन्होने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच 2008 में खेला था। इनके बाद से ब्रैड हॉज कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए तो नहीं खेल पाए लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग और बिगबैश में बेहद शानदार प्रदर्शन किया। हॉज टी20 फॉर्मेट के मझे हुए खिलाड़ी हैं इसी कारण ऑस्ट्रेलिया के लिए इन्होने 2014 तक टी20 क्रिकेट खेला था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें