Latest News

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

#बेटी की शादी के कार्ड में लिखवाए तीन शब्द, समाज के लिए बन गए नजीर।


उत्तर प्रदेश:- यूपी के कन्नौज जिले में एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर कुछ ऐसा लिखा दिया कि लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। शहर में इस पिता के चर्चे हैं और उनके इस कदम की लोग सराहना भी कर रहे हैं। आगे पढ़े ऐसा क्या लिखवाया जो..

आजकल हर कोई शादी को जिंदगी का यादगार पल बनाना चाहता है। हर एक आदमी नए-नए तरीके के कपड़े पहनता है। आसमान में वरमाला डालना, दूल्हे का हेलीकाप्टर से आना। यह आम बात हो गई है।तालग्राम के एक किसान ने अपनी बेटी की शादी के निमंत्रण पत्र में लिखवाया है कि शराब पीना सख्त मना है। उनके इस कदम की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इससे शराब पर अंकुश लगेगा।  अवधेश ने ऐसा करने की ये वजह भी बताई...अमोलर के अवधेश चंद्र ने अपनी बेटी की शादी में कार्ड पर लिखवाया है कि शराब पीना मना है। इस कार्ड के माध्यम से समाज में लोगों को जागरूक किया गया है। शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसलिए किसान ने नशा मुक्त के लिए अहम कदम उठाया है। अवधेश का उनका कहना है कि नशे में लोग शादी समारोह में अपनी मर्यादा भूल जाते हैं। रंग में भंग डाल देते हैं। बुलावा पत्र के साथ शराब न पीने की हिदायत दे दी है। ऐसा यदि और लोग करें तो नशे पर अंकुश लग सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision