कानपुर:- बारात में बैंडबाजे के शोर से बेचैन बग्घी खींचने वाला का घोड़ा एेसा बिदका कि लगाम अौर बेल्ट टूट गईं। घोड़े को शांत कराने में सभी के पसीने छूट गए। फूलबाग जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके की इस घटना से सड़क कुछ देर के लिए जाम लग गया।
घोड़े को शांत न होने पर दूल्हे को कार में बैठाकर फिर बारात अागे रवाना हुई, फूलबाग चौराहे से बिरहाना रोड की एक बारात गुजर रही थी। बारत पास के एक मैरिज हॉल तक जानी थी। चौराहे पर ट्रैफिक और बारात में शामिल बैंडबाजे के शोर से घोड़ा बिदक गया। कानफोड़ू शोर के बीच बैंडबाजे की धुन पर बाराती डांस कर रहे थे। इसी बीच घोड़ा बिदकने लगा, यह देख बग्घी चला रहे युवक ने तुरंत दूल्हे को बग्घी से उतारा। दूल्हे के उतरते ही घोड़ा गोल-गोल घूमने लगा। घोड़े को बेकाबू होते देख बग्घी चालक के होश फाख्ता हो गए, उसने घोड़े को काबू में करने का प्रयास किया लेकिन वह सड़क पर चक्कर खाकर गिर गया। इससे सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई। बाद में बग्घी चालक और दूसरे लोगों ने घोड़े को उठाकर किनारे किया। कुछ देर बारात भी रुकी रही। बाद में दूल्हे को कार में बैठाकर बैंडबाजे के साथ बारात अागे रवाना हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें