Latest News

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018

#बांदा में भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या।



बांदा:- बांदा के सिंहपुर में अन्ना मवेशियों से फसल बचाने के लिए खेत में सो रहे भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सुबह बिसंडा एसओ व ओरन चौकी प्रभारी घटना स्थल पहुंचे। पुलिस का मानना है कि रात को वहां से गुजर रहे बदमाशों को टोकने पर उन्होंने गोली मार दी।


घटना बुधवार आधी रात बाद गांव सिंहपुर अमिलिहा रोड के किनारे खेत में हुई। भाजपा नेता अवधेश तिवारी उर्फ हीरा का छोटा भाई राकेश तिवारी खेत की रखवाली के लिए डेरा में बसेरा किए था। वह रात 9 बजे घर से खाना खाकर खेत के लिए निकला था। गोली उसकी कनपटी में मारी गई, शव बिस्तर पर पड़ा मिला। गोली मारने के साथ उसे बरछी से भी गोदा गया है। सुबह बड़े भाई रमेश उसे जगाने पहुंचे तब मौत का खुलासा हुआ।

मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। अन्य भाइयों मुन्ना तिवारी, रमेश तिवारी, अवधेश तिवारी, मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी गांव में किसी से रंजिश नहीं है। मां कुसमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़े भाई व भाजपा नेता अवधेश तिवारी ने बताया कि वह पिछले कई सालों से रात को डेरा में बसेरा करता था। अन्ना मवेशियों की वजह से खेत की  रखवाली करना मजबूरी थी। इलाके में अज्ञात बदमाशों की धमाचौकड़ी मची रहती है। मौके पर पहुंचे बिसंडा एसओ प्रकाश यादव ने कहा कि फिलहाल इस मामले की जांच  की जा रही है, प्रेम प्रसंग व अन्य विवाद की भी पड़ताल की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision