कानपुर 03 फरवरी 2018:-जन जन में अपनी शालीनता अच्छे व्यवहार से चर्चित महमूद अली किसी परिचय के मोहताज नहीं.आज जब शासन से महमूद अली के प्रमोशन की खबर आई तो कानपुर शहर के लोगों की खुशी फोन से बधाई देने का तांता लग गया एक के बाद एक फोन बराबर चलता रहा।टी.आई कानपुर रहे महमूद अली ने अपनी मेहनत व्यवहार से कानपुरवासियों का दिल जीत लिया। प्रतिसार निरीक्षक महमूद अली को एसएसपी अखिलेश कुमार ने भारी संख्या में मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सिल्वर स्टार वेज लगा कर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर आशीन किया लोगों ने तालियां बजा कर अभिवादन तथा फूल माला बुके देकर भी बधाई दी। महमूद अली पीटीसी सीतापुर, पीटीसी चुनार सहित मुरादाबाद ,बरेली, आगरा, सीतापुर 35 पीएसी लखनऊ एवं टीआई कानपुर नगर के पद पर कार्यरत रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें