कानपुर:- रमईपुर जहानाबाद मार्ग पर स्थित दरगाहीलाल पुल के पास बेकाबू कार सड़क किनारे पानी भरे खड्ड में गिर जाने से पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई। सभी साढ़ क्षेत्र के पानी का पुरवा गांव के एक वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे। कार में पानी भर जाने और चोट लग जाने से सभी के दम घुंट गए। कार चालक को बेहोशी की हालत में हैलट भर्ती कराया गया है। मृतक दूल्हे का चचेरा भाई बताया जा रहा है।
किदवईनगर क्षेत्र के जूही गौशाला निवासी विपिन यादव (30) रविवार रात पत्नी प्रियंका उर्फ शीलू तथा एक वर्ष की बेटी अप्सरा उर्फ भोली के साथ साढ़ क्षेत्र के पानी का पुरवा गांव के एक वैवाहिक समारोह में हिस्सा लेने गए थे। बारात जूही गौशाला से ही गई थी। देर रात सभी कार से घर लौट रहे थे। कार साकेतनगर का नीरज नामक युवक चला रहा था। दरगाहीलाल पुल के पास कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड्ड में गिर गई। खड्ड में पानी भरा होने के नाते कार आधी डूब गई। कार सवार विपिन, उनकी पत्नी प्रियंका तथा बेटी की कार के भीतर ही मौत हो गई। कार का अगला हिस्सा उठा होने के नाते चालक नीरज बच गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों को सुबह जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सभी को हैलट अस्पताल पहुंचाया। यहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। कार चालक को बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया है। कार सवार विपिन के फूफा माखनलाल तथा मौसी की बेटी मोनी यादव को साकेतनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें