Latest News

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

नियमों को ताक पर रखकर देर रात बेची जा रही है बियर

*ब्रेकिंग:-*

*पब्लिक स्टेटमेंट*

नियमों को ताक पर रखकर देर रात बेची जा रही है बियर

*रेलवे स्टेशन सेंट्रल धर्मशाला में बाला जी भोजनालय  के बगल में बियर की दुकान में बिक रही है देर रात बियर एस पी पूर्वी के आदेशों का नहीं हो रहा पालन। अगल बगल दुकानों में बोरियों में रख कर मुंह मांगे दामों में बिकती है बियर गौर करने वाली बात है की बियर की दुकान से चंद कदमों में है सुतरखाना चौकी। जबकि आज एस पी पूर्वी ने शाम को निकाली थी मोटर साइकल रैल्ली और जो लोग शराब की दुकानों में मिले उनको धर दबोचा गया पर रात 11बजे के बाद बियर बेचने वाले बेखौफ हो कर बेच रहे बियर। इन दुकान वालों पर कब होगी कार्यवाही । क्या शराब पीने वाले ही दोषी होते है पुलिस केवल पीने वालों पर ही कार्यवाही क्यों करती है जबकि देर रात बियर बेचने वाले कहते है हमें किसी का डर नहीं हम सबका ख्याल जो रखते है। अगल बगल के दुकानदार भी  चिल्ला  चिल्ला कर कह रहे है की यहां तो रोज ही सड़क पर शराब बिकती है। कोई देखने वाला नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision