30/3/2018
--------------------
*रिपोर्ट :- आकाश सविता के साथ शावेज आलम
कानपुर:-कहते है कलयुग में एक ही देव जीवित है जिन्हें भगवान राम ने अजर अमर होने का वरदान दिया था। इस युग में केवल बजरंगबलि ही ऐसे देवता है जो अजर अमर है। बजरंग बलि जिन्होंने अपना पूरा जीवन श्री राम व माता सीता की सेवा में बिता दिया । आज भी बजरंगबलि जहां भी है वहां राम के नाम की माला जपते होंगे।
--------------------
*रिपोर्ट :- आकाश सविता के साथ शावेज आलम
कानपुर:-कहते है कलयुग में एक ही देव जीवित है जिन्हें भगवान राम ने अजर अमर होने का वरदान दिया था। इस युग में केवल बजरंगबलि ही ऐसे देवता है जो अजर अमर है। बजरंग बलि जिन्होंने अपना पूरा जीवन श्री राम व माता सीता की सेवा में बिता दिया । आज भी बजरंगबलि जहां भी है वहां राम के नाम की माला जपते होंगे।
इसी कड़ी में आज पूरे भारत में भगवान बजरंगबलि का जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव मैं इस लिये कह रहा हूँ क्योंकि जयंती मरणोपरांत मनाई जाती है और हनुमान जी तो अजर अमर है। आज कमला टावर के श्री सालासर बाला जी मंडल ने एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जो सिरकी मोहाल' धनकुट्टी सुरसादेवी मंदिर होते हुए कमला टावर में समाप्त हुई। विशाल जनसमूह के साथ यात्रा में पुरुष महिला बच्चे बुजुर्ग सभी ने जय श्री राम व जय हनुमान के उदघोष लगाये। कई लोगों ने शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिये जगह जगह शरबत व लड्डू का वितरण किया।
https://youtu.be/-oNHDZWkUPc
https://youtu.be/-oNHDZWkUPc
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें