02/03/2018
-----------------------
पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़
-----------------------------------
बाबूपुरवा थानान्तर्गत दो ई रिक्शा वालों के बीच चली चाकू
कानपुर"-खबर थाना बाबू पुरवा के बगाही ईदगाह की है किसी बात को लेकर दो ई रिक्शा चालकों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया के दोनों के बीच चाकू चल गयी बताया जाता है की अफजाल नाम के रिक्शा चालक को पेट में चाकू मारी गयी। पुलिस ने मामले पर तत्काल सतर्कता दिखाते हुए क़ासिम नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और अफजाल को उपचार के लिये के पी एम अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने हालत गम्भीर बताते हुए मरीज को हैलट रिफर कर दिया। परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। होली का त्यौहार होने की वजह से अस्पताल में डाक्टरों की कमी की बात कहते हुए परिवार ने अफजाल का इलाज होने में देरी की शिकायत की। झगड़े के कारणो का अभी नहीं पता चला है और परिवार ने भी कुछ बताने से इनकार कर दिया। पुलिस ने भी तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही करने की बात की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें