Latest News

सोमवार, 26 मार्च 2018

स्वछता की बात करने वाले ही फैला रहे जहरीला धुंआ



27/03/2018
----------------------
रिपोर्ट:-अमित कश्यप के साथ आकाश

कानपुर:-भाजपा सरकार के परिवहन मंत्री का कहना है की जबसे उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आयी है परिवहन विभाग निरंतर ऊंचाइयों पर पहुंचता जा रहा है। पर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है रोडवेज के बेड़े में चलने वाली कई बसे ऐसी है जो *मोदी जी के मिशन

को ग्रहण लगा रही है स्वछता की बात करने वाली सरकार जो हिन्दुस्तान को हजारों करोड़ रुपया खर्च करके स्वच्छ बनाने में जुटी है उसी *योगी सरकार के परिवहन निगम*
की बसे काला धुंआ उगल रही है जिससे वायु प्रदूषण फैल रहा है।
हवा इतनी दूषित हो रही है की शहर की आबोंहवा को ग्रहण लग रहा है। इन बसों की देखरेख करने वाले  जिम्मेदार शांति से अपनी तनख्वाह उठा रहे है ।
up 77N  6965 कानपुर से लखनऊ चलने वाली किदवई नगर डिपो की वो बस है जिसमें यात्रियों से किराया तो पूरा लिया जाता है पर सुविधा के नाम पर यात्रियों और शहर को केवल जहरीला धुंआ ही मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision