कानपुर 28 मार्च 2018
(रिर्पोटर दिग्विजय सिंह)
पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत A2Z प्लांट में नगर निगम अधिकारी आने वाले कूड़े को कर्मचारियों से जलवाकर इलाके में बीमारियां फैला रहे हैं । A2Z के बगल में बदुवापुर गांव में कई लोग धुएं से बीमार हो चुके हैं। गांव वालों के कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
(रिर्पोटर दिग्विजय सिंह)
पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत A2Z प्लांट में नगर निगम अधिकारी आने वाले कूड़े को कर्मचारियों से जलवाकर इलाके में बीमारियां फैला रहे हैं । A2Z के बगल में बदुवापुर गांव में कई लोग धुएं से बीमार हो चुके हैं। गांव वालों के कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनकी हाइवे के किनारे बने हुए प्लांट को पहले ए टू जेड के नाम से जाना जाता था। इसकी गाड़ियां घर घर से कूड़ा उठाकर प्लांट में लाकर इकठ्ठा किया जाता था और इनसे खाद बनाई जाती थी। अब इस प्लांट की जिम्मेदारी नगर निगम पर हो गयी है। नगर निगम की बड़ी लापरवाही से प्लांट के बगल में एक छोटा सा गांव बर्बाद हो रहा है। गांव का नाम बदुवापुर है, वहां के लोगों का कहना है कि यहां पर महीनों से एकत्र किये गये कूड़े में आग लगा दी जाती है। उस आग से निकलने वाले जहरीले धुएं से गांव में कई लोग बीमार हो चुके हैं। इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। नगर निगम की इतनी बड़ी लापरवाही से पूरा गांव मौत से जूझ रहा है, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें