Latest News

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करती माहिरा नकवी

रिपोर्ट:-अमित कश्यप के साथ शावेज़ आलम

कानपुर के ग्वालटोली क्षेत्र में महापौर प्रमिला पांडेय व माहिरा नकवी ने संयुक्त रूप से क्षेत्रवासियों को कूड़ेदान का वितरण किया
कानपुर:-आज रेलवे बोर्ड की सदस्य माहिरा नकवी ने ग्वालटोली स्थिति मकबरा ग्राउंड में प्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करते हुए क्षेत्रवासियों को कूड़ेदान वितरित किया इस अवसर पर शहर की मेयर प्रमिला पांडेय भी मौजूद रही। *हिन्दी दैनिक न्यूज़ हवन* द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कई नामीग्रामी नेताओं ने शिरकत की जिसमें मुख्य रूप से रेलवे बोर्ड की सदस्या माहिरा नकवी  प्रमिला पांडेय ' सुरेश अवस्थी (पूर्व विधायक )प्रत्याशी लक्ष्मी कोरी पार्षद सौरव कपिल गुप्ता गोविन्द अग्रवाल आदि शामिल रहे । शहर को स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जानकारी देते हुए माहिरा नकवी ने सभी को स्वछता के लाभों के बारे विशेष जानकारी दी। साथ ही कूड़ा कूड़ेदान में डालने की अपील की जिससे हम समाज के साथ साथ देश को स्वच्छ बना सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision