Latest News

सोमवार, 26 मार्च 2018

पुलिस ने किया ए टी एम चोरों  का खुलासा 



कानपुर में कुछ दिनों पहले चकेरी थाना क्षेत्र में लगी एटीएम मशीनों को गैस कटर से काटकर 15,62400 रुपया लूटने वाले कुरैशी गिरोह को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मय उपकरण के साथ में एसपी पूर्वी अनुराग आर्य व सीओ कैन्ट अजीत सिंह चौहान की अगुवाई में किया गिरफ्तार।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को सुबह 4 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना आयी की कुछ अज्ञात लोग श्याम नगर स्थित हरिहर धाम एसबीआई एटीएम के पास खड़े है, बस फिर क्या था पुलिस ने फौरन ऐक्शन लेते हुए सीओ कैंट के नेतृत्व 2 थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और देखा कि ए टी एम् के पास में दो स्कार्पियो एक काले रंग की व दूसरी सफेद रंग की और उसी से कुछ दूरी पर एक ट्रक खड़ा था जिसमे 6 पुरुष व 2 महिलाएं थी जिनको पुलिस की टीम ने पकड़ लिया इसी बीच काली स्कार्पियो की ड्राइविंग सीट पर बैठा व्यक्ति भागने में सफल रहा पकडे गए लोगो से जब भागने वाले शख्स के लिए पूछा गया तो उसका नाम मुस्ताक कुरैशी बताया गया और पकडे गए लोगो की तलासी लेने पर 4 तमंचे 11 जिन्दा कारतूस 3 
गैस सिलेंडर 1 कटर रेगुलेटर 2 पाइप 1 रिंच व 250000 रुपए हुए जो की पूछताछ में बताया कि ये रुपए पिछले कुछ दिन पहले दिनांक 13/2/18 को  चकेरी थाना क्षेत्र में काट कर चुराए गए ए टी एम के रुपए है इन लोगो ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हम लोग उत्तर प्रदेश बिहार झारखण्ड व महाराष्ट्र में गैस कटर से ए टी एम काटकर चोरी करते है और किसी को हम पर शक न हो इस लिए अपने गिरोह में महिलाओं को साथ में रखते है ।

रत्ती खान पुत्र अलिया निवासी मांचा थांना किशनगढ़ अलवर ( राजस्थान )
आसिफ जावेद पुत्र जाकर हुसैन निवासी ग्राम भड्स थांना नवीना जिला नूह ( हरियाणा)
अजरुद्दीन पुत्र मो हारून निवासी वेसी थांना नूह ( हरियाणा)
हाशिम पुत्र महमूद निवासी निजामपुर थांना खोदरी जिला नूह(हरियाणा)
जमशेद पुत्र राजू निवासी पड़ाका थांना हसीन जिला परवल( हरियाणा)
असलम पुत्र रहीम खान निवासी रामपार्क थांना तउनी सिटी जिला( गाजियाबाद )
मजिदन पत्नी इस्लाम मोहम्मद निवासिनी दोहा थांना फिरोजपुर जिला नूह ( हरियाणा )
आबिदा पत्नी मुस्ताक निवासिनी रोपड़ा थांना हवींन जिला नूह (हरियाणा)
व फरार अभियुक्त
मुस्ताक पुत्र मुख्तयार निवासी रोपड़ा थाना हवीम जिला नूह ( हरियाणा )

*इन अपराधियो को पकड़ने वाली पुलिस टीम*--

प्रमोद कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक, चकेरी
मनोज कुमार रघुवंसी  प्रभारी निरीक्षक थाना रेलबाजार
उप निरीक्षक अमरेन्द बहादुर सिंह थाना चकेरी
उप निरीक्षक भुवनेस्वरी थांना चकेरी
उप निरीक्षक बिनोद कुमार थाना चकेरी
उप निरीक्षक आनन्द द्विवेदी थाना चकेरी
उप निरीक्षक देव् नारायण द्विवेदी थांना चकेरी
उप निरीक्षक राजकुमार सिंह थांना चकेरी
उप निरीक्षक त्रदीप सिंह प्रभारी स्वाट टीम
उप निरीक्षक धर्मेन्द सिंह थांना रेलबाजार
उप निरीक्षक देवी सिंह प्रभारी सर्विलान्स सेल

इस पूरी टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रोत्साहन हेतु नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision