Latest News

शनिवार, 31 मार्च 2018

संजय प्रजापति का देखो खेल.सारे अधिकारियों से रखता है मेल

रिपोर्ट :-दिग्विजय

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पार्सल में जारी है अवैध लोडिंग

कानपुर:-भाजपा की सरकार हो या फिर कोई और भ्रष्टाचार खत्म करने में सभी सरकारे विफल है। कानपुर के रेलवे पार्सल में कई सालों से लोडिंग अनलोडिंग का खेल बदस्तूर जारी है। न कोई जी एस टी अधिकारी और न ही सेलटेक्स अधिकारी किसी का भी कोई दखल नहीं है । संजय प्रजापति व मनीष नाम के दो युवक सारे अधिकारियों को सेट किये है। इन दोनों का मुख्य नेटवर्क कलकत्ता से जुड़ा है जहां से आने वाली खुली बीड़ी व गुल मंजन का काला कारोबार यही दोनों सम्भालते है। कलकत्ता से आने वाली खुली बीड़ी को कानपुर के विभिन्न जगहों में भेज कर कई नामी कम्पनियों के पैकेट में पैक कर मार्केट व कानपुर के आस पास गांवों में भेजा जाता है जिससे संजय की मोटी कमाई होती है जिसका हिस्सा कई अधिकारियों को पहुंचाने का काम संजय प्रजापति ही करता है। आगे की खबरों में हम और कई खुलासे करेंगे जिसके लिये आप हमारे अगले अंक का इंतजार करें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision