Latest News

बुधवार, 7 मार्च 2018

कानपुर सेंट्रल में मक्खन के नाम बिक रहा है जहर

07/03/2018


कानपुर सेंट्रल में मक्खन के नाम बिक रहा है जहर

कानपुर:-रेलवे स्टेशन के अंदर हो या बाहर नकली मक्खन धड़ल्ले से बिक रहा है। जब यात्री लम्बी दूरी तय करके कानपुर रेलवे स्टेशन आता है । अपनी यात्रा की थकावट दूर करने के लिये  चाय का सहारा लेता है साथ ही भूख का एहसास दूर करने के लिये सेहतमंद बंद मक्खन का लुत्फ उठाता है जिसकी कीमत 15से 20रुपया तक होती है। पर क्या ये मक्खन वाकई सेहत के लिये लाभकारी होता है.नहीं जनाब ये मक्खन केवल स्वाद देता है सेहत नहीं। ये मक्खन किस तरह बनता है ये तो जांच का विषय है पर हा इसकी कीमत इसके नकली होने का प्रमाण जरूर देता है। जी हां 50रुपया का डब्बा जिसमें 100 100ग्राम के शायद 5 या 6पैकेट होते  है । अब कोई नासमझ ही होगा जो इस मक्खन को असली कहेगा माल नकली दिया जाता है दाम असली लिया जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से ये मक्खन रोहतक से आता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision