Latest News

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

सारे सुरक्षा उपकरण है फेल.पानी के नल.ई शौचालय.वाई फाई यहां तक कैमरे भी खराब है

31/3/2018
---------------

झकरकटी बस स्टैंड है या परेशानियों का अड्डा

कानपुर:- परिवहन मंत्री या योगी जी अपने भाषणो में परिवहन व्यवस्था की चाहे जितनी तारीफ करें जमीनी हकीकत तो यात्री ही देखता है। हम बात कर रहे है कानपुर के झकरकटी बस स्टैंड की जहां का वाई फाई देखने के लिये लगा है .पीने के पानी के नल सालों से खराब पड़े है फ्रीजर गल चुके है.यहां तक ई शौचालय तक काम नहीं कर रहे। शिकायत जिनसे की जाये वो अधिकारी अपने कमरों से गायब रहते है। अब जन समस्या का निस्ताराण कौन करेगा ?कौन बस स्टैंड में सुरक्षा के उपकरण ठीक करायेगा ?ये कहना बिल्कुल जायज होगा की बस स्टैंड में अराजकता इस कदर फैली है की इंसान तो इंसान जानवरों ने भी बस स्टैंड को अपना घर बना लिया है। गंदगी देखते ही बनती है लोग खुले में पेशाब कर रहे है गाय और दूसरे जानवर आवारा घूम रहे है त्राहिमाम त्राहिमाम कहता यात्री घूम रहा है और अधिकारी मस्त है। 

*पुरुष कंडक्टर तो अवैध माल बसों में चढ़ाते ही थे अब महिला कंडक्टर भी माल कमाने में पीछे नहीं*

क्या होगा इस देश का जिस देश की जनता ने भाजपा सरकार पर इतने भरोसे से बहुमत देकर जिताया था।

------
रिपोर्ट:-अमित कश्यप शरद यादव के साथ मोहित पांडेय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision