Latest News

शुक्रवार, 2 मार्च 2018

कानपुर 2 मार्च 2018 - सूबे के मुखिया चाहें लाख कोशिशें क्यों न करले लेकिन दबंगों की दबंगई रोकने में योगी सरकार फेल नजर आ रही है

*अम्बेडकर पुरम में दबंगों ने महिलाओं समेत कई लोगों को बुरी तरह पीटा*

*कानपुर 2 मार्च 2018 - सूबे के मुखिया चाहें लाख कोशिशें क्यों न करले लेकिन दबंगों की दबंगई रोकने में योगी सरकार फेल नजर आ रही है।*

*थाना कल्यानपुर के अम्बेडकर पुरम क्षेत्र में मामूली बात पर एक परिवार की महिलाओ और पुरुषों को क्षेत्रीय दबंगों ने बुरी तरह पीटा दिया और उसके बाद धमकियां देते हुए भाग खड़े हुए।*


*जानकारी के अनुसार अम्बेडकर पुरम क्षेत्र में घर एक परिवार के सदस्यों को मसवानपुर के दबंग टीटू मिश्रा, शुभम अवस्थी व अन्य साथियों ने मिलकर बुरी तरह से पीट दिया। दबंगों ने पीड़ित परिवार की महिलाओं और पुरुषों को लकड़ी की मुंगरी व ईंट पत्थरों से बुरी तरह से पीटा जिसमे के लोगों के सर फट गए और 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी हालात गंभीर बनी हुई है।*



*सूत्रों के अनुसार टीटू मिश्रा और शुभम अवस्थी क्षेत्र के नामचीन दबंग हैं और आये दिन लोगों को मामूली बात पर पीट देते हैं। इनके साथ इलाके के कई दबंगों का उठना-बैठना है और क्षेत्र में गुट बनाकर दबंगई करते हैं।*



*सूत्रों के अनुसार टीटू मिश्रा पर कल्यानपुर थाने से मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। विगत कुछ वर्षों पहले टीटू मिश्रा व उसके परिवार के सदस्यों ने मिलकर मसवानपुर इलाके में पुलिस वालों को भी बुरी तरह से पिटा था। मारपीट में कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे जिसके बाद सर्कल की भारी फ़ोर्स बुलाकर टीटू मिश्रा को पकड़ा गया था।*


*सूत्रों की माने तो टीटू मिश्रा के सर पर सपा सरकार के एक मौजूदा विधायक का हाथ है जिस वजह से वो बिना किसी डर के लोगों के साथ दबंगई करता है और मौजूदा विधायक से थाने में फोन कराकर आसानी से छूट जाता है।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision