Latest News

बुधवार, 25 अप्रैल 2018

रक्षक बने भक्षक. शादी का झांसा देकर सिपाही ने लड़की का किया 2साल तक शोषण

रिपोर्ट :-दिग्विजय सिंह के साथ अमित कश्यप
---------------------------------------
रक्षक बने भक्षक. शादी का झांसा देकर सिपाही ने लड़की का किया 2साल तक शोषण
----------------------------------------

कानपुर:-क्या होगा उस समाज का जहां रक्षक ही भक्षक बन जायेंगे क्या होगा उस कानून का जिसके रखवाले ही कानून की धज्जियां उड़ायेंगे ।  विधायक की सुरक्षा में तैनात सिपाही पर आज एक छात्रा ने शोषण और बलात्कार का आरोप लगाया है। कानपुर के बर्रा विश्व बैंक में रहकर पढाई कर रही छात्रा ने कानपुर पुलिस अधीक्षक के सामने पेश होकर अपना दुखडा सुनाया और बताया की सिपाही दीपक कुमार दीक्षित पिछले दो वर्ष से उसका शोषण कर रहा था। इन दिनों थानों में प्रेम प्रसंग की जैसे बयार ही चल रही है कुछ दिनों पहले रेलबाजार थाने में ऐसा ही एक मामला महिला सिपाही और थाने के पुलिस कर्मी के बीच प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ था फिर बाद में रेल बाजार थाने में ही दोनों की शादी करा दी गयी थी .इस शादी के गवाह खुद पुलिस कर्मी ही बने थे। हम ये बिल्कुल नहीं कहते की प्रेम करना गुनाह है .हाँ प्रेम की आड़ में किसी लड़की का शारीरिक शोषण करना और बाद में उसे छोड़ देना ये गुनाह है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision