Latest News

बुधवार, 11 अप्रैल 2018

गेहूं खरीद अभियान शुरू 


कानपुर नगर 11 अप्रैल 2018. गेहूं खरीद अभियान शुरू हो चुका का अत : इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि गेहूं खरीद का लक्ष्य प्राप्त कर   कानपुर मण्डल  को प्रदेश में प्रथम स्थान पाना है | गेहूं खरीद प्रत्येक केंद्र को 1735 रूपये प्रति कुन्टल एवं 10 रूपये अन्य खर्चे आदि के मिलाकर 1745 रूपये की दर से किसानों को भुगतान करना है | इस चालू वित्तीय वर्ष में 3,07,200 मैट्रिक टन गेहूं मण्डल में खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं | प्रत्येक क्रय केंद्र यह सुनिश्चित कर लें कि उसके पास बोरे , धनराशि एवं लेबर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिये | किसी भी स्थिति में किसान का गेहूं उसके  केंद्र से वापस नहीं जाना चाहिये |
                              
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त श्री सुभाष चन्द  शर्मा ने  अपने  शिविर कार्यालय में आयोजित   गेहूं खरीद की मण्डलीय  समीक्षा बैठक में दिये  | अभियान की सफलता के लिए खाद्य  विभाग , पीसीएफ , यूपी एग्रो , पी०सी०यू० , भारतीय खाद्य निगम ,कल्याण निगम ,एन० सी० सी० एफ० आदि एजेंसिया मण्डल में ग्रामीण स्तर से लेकर मण्डल मुख्यालय तक अपने क्रय केंद्र खोल कर लक्ष्य प्राप्ति करें | बैठक में उपस्थित आर ० एफ ० सी ० को निर्देशित किया कि एक केंद्र पर कम से कम दो इलेक्ट्रानिक काटे तथा  अलग से बैटरी की व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित की जाये | प्राय: देखा जाता है कि एक दिन में एक केंद्र 600 बोर आसानी से खरीद लेता है अत : उसी के अनुपात में क्रय केन्द्रो की स्थापना सुनिश्चित करें| साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि एक केंद्र का एक ही केंद्र प्रभारी बनाया जाये | बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि गेहूं खरीद के कार्य में तेजी 15 अप्रैल के बाद ही आयेगी |
            
मण्डलायुक्त ने प्रशासनिक व्यवस्था हेतु मण्डल के अपर जिलाधिकारियों को ही खरीद अधिकारी बनाया है | उन्होंने समस्त मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में समस्त क्रय केन्द्रो में एक सप्ताह का एडवांस धनराशि  तथा खाली बोरे  उपलब्ध रहे ताकि खरीद में आसानी रहें |  उन्होंने समीक्षा में पाया कि मण्डल में कानपुर नगर  68 , कानपुर देहात 68 , इटावा 60 , औरैया 75 , फर्रुखाबाद 53 , कन्नौज  में 44 क्रय केंद्र खोले गए है | उन्होंने आर० एफ० सी० को निर्देशित किया कि गेहूं क्रय केन्द्रो की क्रियाशीलता के संबंध में  उन्हें मण्डल की प्रतिदिन खरीद की सूचना अवश्य उपलब्ध कराये और कोई समस्या आती है तो मुझे उससे भी अवगत कराये ताकि उसे दूर किया जा सकें | बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त , आर० एफ ० सी ० सहित , अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision