Latest News

शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018

जनता परेशान किससे करें फरियाद क्योंकि यहां तो कोई सुनने वाला ही नहीं


यह प्यास है बड़ी
जनता परेशान किससे करें फरियाद क्योंकि यहां तो कोई ना ही देखने वाला है और ना ही कोई समस्याओं को सुनने वाला  कानपुर के कंन्टोमेन्ट  बोर्ड के गार्डन नंबर 6 ईदगाह रेल बाजार तथा वार्ड नः 7 बरकाती  मस्जिद के चंद कदम की दूरी  के पास  सूत्रों की जानकारी के अनुसार दो महिनो से खराब पड़ी  लगी पानी की टंकी छेत्रीय जनता तथा रोड पर चलने वाले मुसाफिरों को अपना-अपना मुंह चिढ़ा रही है क्योंकि यह प्यास है बड़ी खराब रोड पर   चलने फिरते  तथा आस पास की जनता को पानी के ना  होने के कारण क्षेत्र तथा आसपास रहने वाले  लोगो को  इस सड़ी गर्मी  में नहीं बुझा पा रहे हैं अपनी अपनी प्यास छेत्र में पानी के लिए मची पड़ी है महिनो से पानी के त्राहि त्राहि छेत्रीय  लोग अपनी अपनी पानी की प्यास बुझाने के लिए लोगो  को लाना पड़ा रहा है  बड़ी दूर से पानी  छेत्रीय सभासद जी से शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रही है कोई सुनवाई पानी के लिए  क्षेत्र  महिनो से में मचा पढ़ा है  कोहराम जानकारी के अनुसार क्षेत्र की  जनता का कहना है कि हम सभासद जी के पास अपनी पानी की टंकी की फरियाद को लेकर गए थे उन्होंने कहा आप लोग परेशान ना हों अपने-अपने घर जाएं  दो से तीन दिन के अंदर पानी की टंकी को ठीक करा दिया जाएगा आज 2 महीने हो चुके हैं ना तो कोई इस पानी की टंकी  को देखने आया और ना कोई हमारी फरियाद सुनने आया ऐसे में हम गरीबो की प्यास को कौन बुझाऐगा  जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision