24/4/2018
---------------------
रिपोर्ट:-दिग्विजय सिंह के साथ अमित कश्यप
---------------------
रिपोर्ट:-दिग्विजय सिंह के साथ अमित कश्यप
कानपुर:-इन दिनों शहर में टप्पेबाजी की वारदातों में काफी बढ़ोतरी हुई है । खासकर बाबूपुरवा क्षेत्र में इन दिनों बस स्टैंड के आसपास टप्पेबाज व मोबाइल चोर काफी सक्रिय है। पहला मामला एक मुस्लिम महिला के साथ बाकरगंज में हुआ उसका लगभग 18000कीमत का मोबाइल शातिर चोरों ने पार कर दिया और जब महिला शिकायत करने बाबूपुरवा थाने पहुंची तो पुलिस ने उसकी मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया। दूसरा मामला भी टाट मील चौराहे से झकरकटी बस स्टैंड की ओर जा रहे एक व्यक्ति से पुलिस की वर्दी पहने दो टप्पेबाजों ने 3लाख 10हजार की टप्पेबाजी को अंजाम दिया । ऐसा नहीं है की टप्पेबाजी का ये कोई पहला मामला है गत कुछदिनों पहले भी एक व्यापारी से दो लड़कों ने लगभग 47000की टप्पेबाजी की थी जिसमें एक आरोपी को वहां मौजूद लोगों पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था। ये बाबूपुरवा थाने की कैसी कार्यशैली है की लगातार टप्पेबाजी की वारदातें हो रही है और बाबूपुरवा थाने की पुलिस कूलर की हवा खा रही है। आज के मामले ने तो हद ही कर दी टप्पेबाज पुलिस की वर्दी पहन कर वारदात कर रहे है। ये मैं नहीं कहता ये वहां एकत्रित जनताजनार्दन चिल्ला चिल्ला कर कह रही थी। अब चोरों और टप्पेबाजो को पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करने से भी गुरेज नहीं रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें