Latest News

बुधवार, 25 अप्रैल 2018

हुआ पापी संत का अंत

रिपोर्ट:-दिग्विजय सिंह के साथ अमित कश्यप
---------------------------------------
हुआ पापी संत का अंत
---------------------------------------
कहते है सच को जीतने में वक्त जरूर लगता पर सच कभी हारता नही। हम बात कर रहे है आसाराम के कूक्रत्यो की
नाबालिक से रेप के मामले में जोधपुर जेल में1500दिनों यानी लगभग 4साल  से बंद आसाराम को बुधवार को जोधपुर हाईकोर्ट ने आरोपी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही सजा का ऐलान हुआ आसाराम फूट फूटकर रोने लगा । इस फैसले के बाद जोधपुर जेल की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. जज मधुसूदन शर्मा ने आसाराम बापू को 16 साल की मासूम लड़की से यौन उत्पीड़न के आरोप में दोषी करार दिया।  इस मामले में आसाराम के साथ शिल्‍पी और शिवा को भी दोषी करार दिया गया है. जबकि शरद  व प्रकाश को भी  दोषी करार दिया गया । आसाराम के सहयोगी महिला शिल्‍पी और शिवा को 20-20साल की सजा सुनाई गई । इस मामले में दो और आरोपी प्रकाश और शिवा के खिलाफ सबूत न होने की वजह से दोनों को बरी कर दिया गया।सुरक्षा कारणो  की वजह से केस की सुनवाई जेल में ही हुई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision