3/4/2018
----------------------
रिपोर्ट:-दिग्विजय सिंह के साथ अमित कश्यप
-------------------------------------
नेशनल ह्यूमन राइट्स परिषद कुवेम्पु कलाक्षेत्र परिसर कार्यक्रम के तत्वाधान में श्री मुहम्मद तारिक ज़की जी को गेस्ट ऑफ ऑनर व ह्यूमेनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया
कहते है एक इंसान अपने जुनून और जज्बे से दुनिया की हर चीज हाशिल कर सकता है। बस हौसला बुलंद होना चाहिये ।
आज यही उपलब्धि ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोशियशन के चेयर मैन ''श्री मुहम्मद तारिक ज़की जी ने हाशिल की है।
आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोशियन -(आईरा )
को उनके कृतिमान एवं मानवीय योगदान के लिए "गेस्ट ऑफ़ ऑनर" के साथ - साथ *"ह्यूमेनिटेरियन अवार्ड - 2018"
से सम्मानित किया गया !
माननीय श्री मुहम्मद तारिक ज़की ने अपनी सादगी भरी जिंदगी और मानव सेवा के साथ मानवाधिकार की रक्षा एवं देशप्रेम सेवा हेतु अनेकों कार्य की अद्भुत मिशाल कायम की जिसके लिए हम उन्हें सादर नमन करते हैं !
उनका यह प्रेमभाव सिर्फ हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व स्तर के लोगों ने उन्हें अपना प्रेरणास्रोत के साथ मानवीय सिद्धांतों का प्रतीक भी मानते हैं !
----------------------
रिपोर्ट:-दिग्विजय सिंह के साथ अमित कश्यप
-------------------------------------
नेशनल ह्यूमन राइट्स परिषद कुवेम्पु कलाक्षेत्र परिसर कार्यक्रम के तत्वाधान में श्री मुहम्मद तारिक ज़की जी को गेस्ट ऑफ ऑनर व ह्यूमेनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया
कहते है एक इंसान अपने जुनून और जज्बे से दुनिया की हर चीज हाशिल कर सकता है। बस हौसला बुलंद होना चाहिये ।
आज यही उपलब्धि ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोशियशन के चेयर मैन ''श्री मुहम्मद तारिक ज़की जी ने हाशिल की है।
- आज बेंगलुरु में नेशनल ह्यूमन राइट्स परिषद् के कुवेम्पु कलाक्षेत्र परिसर में एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमे मुख्य गणमान्य अतिथि डॉ. मुहम्मद तारिक़ ज़की, जनरल सेक्रेटरी ऑफ़ इंडिया, वर्ल्ड ऐड आर्गेनाईजेशन ऑफ़ ह्यूमन राइट्स एवं राष्ट्रीय चेयरमैन,
आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोशियन -(आईरा )
को उनके कृतिमान एवं मानवीय योगदान के लिए "गेस्ट ऑफ़ ऑनर" के साथ - साथ *"ह्यूमेनिटेरियन अवार्ड - 2018"
से सम्मानित किया गया !
माननीय श्री मुहम्मद तारिक ज़की ने अपनी सादगी भरी जिंदगी और मानव सेवा के साथ मानवाधिकार की रक्षा एवं देशप्रेम सेवा हेतु अनेकों कार्य की अद्भुत मिशाल कायम की जिसके लिए हम उन्हें सादर नमन करते हैं !
उनका यह प्रेमभाव सिर्फ हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व स्तर के लोगों ने उन्हें अपना प्रेरणास्रोत के साथ मानवीय सिद्धांतों का प्रतीक भी मानते हैं !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें