Latest News

बुधवार, 4 अप्रैल 2018

पनकी में युवक की खाना बनाते समय आग से जलकर हुई मौत



कानपुर 5 अप्रैल 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनकी गंगागंज कच्ची मडइया मे रहने वाला युवक रसोई घर में खाना बनाते समय जलने से हुई मौत।  युवक का नाम बिरजू (35) वर्ष है। पत्नी विनीता ने बताया कि मैं एक पैर से विकलांग हूं। मेरा एक तीन साल का लड़का है जिसका नाम बाबू हैं। मैं अपनी सासू मां ननकी और मेरी देवरानी शिल्पी के साथ हम लोग बरमदेव बाबा के मंदिर दर्शन करने जा रहे थे तभी मेरे पति बिरजू ने कहा कि मैं खाना बनाने जा रहा हूं और वह रसोई घर में जाकर खाना बनाने के लिए चूल्हे में मिट्टी का तेल डालकर जैसे ही आग लगाया तो वह आग उनके कपड़े में छू गई और वह बहुत बुरी तरह जल गये। तभी इलाकाई लोगों ने 100 नंबर पर सूचना दी। 100 नंबर व पनकी थानाध्यक्ष ललित मणी त्रिपाठी मौके पर आकर युवक को PS कल्याणपुर भेजा गया तो वहां के डॉक्टरों ने युवक को हैलट के लिए रिफर कर दिया। हैलट ले जाते समय युवक ने रास्ते में दम तोड़। युवक के शव को वापस लाकर पनकी थानाध्यक्ष ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision