सपना पैलेस में शूट आउट एट इटावा सफारी देखी मीडिया ने दर्शकों ने भी फिल्म की स्टोरी को सराहा
कानपुर 15 अप्रैल 2018,
दर्शकों और मीडिया ने फ़िल्म के अंत मे बजाई तालिया,कहा लोगो को देखनी चाहिए ऐसी फिल्में
हमारे जिओ टी वी न्यूज़ रिपोर्टरों ने जब दरस्को से फीडबैक लिया तो उन्होंने बताया कि यह फ़िल्म यूथ लॉबी को देखनी चाहिए जो यह संदेश देती है कि हर बुराई का अंत बुरा ही होता है सबसे खासबात फ़िल्म की यह रही कि देश की आधी आबादी महिला ने अपना लोहा मनवाया है फ़िल्म में मनोज बक्शी ने गुप्तचर एजेंसी के चीफ के पद पर बेहतरीन कॉमेडियन का रोल निभाया है दरस्को ने फ़िल्म के अंत मे तलाई बजाई और फ़िल्म के कलाकारों के संग सेल्फी खिंचवाई ।
फ़िल्म में किसने क्या किरदार निभाया ???
फिल्म शूट आउट एट इटावा सफारी में हीरो व प्रोडूसर का रोल विनीत यादव ने और हीरोइन अश्लेषा वर्मा और जासूस का किरदार सिद्धार्थ ने निभाया है और इस फिल्म के डायरेक्टर व राइटर एस.एस.राजा हैं और म्यूजिक दिया नौशाद अली राहत, नितिन प्रकाश बादल,अखिल राजा ने व चाइल्ड आर्टिस्ट मानसी,उतकेश, सलमान राजा व आदि किरदार है ।
कानपुर 15 अप्रैल 2018,
बीती 13 अप्रैल को रिलीज हुई शूटआउट एट इटावा सफारी को मीडिया ने देखा और दर्शकों ने भी स्टोरी को सराहा दर्शके डेविड ने बताया कि फिल्म की स्टोरी समाज को संदेश देती है जिसमें महिला की ताकत का लोहा भी मनवाती है और एक साधारण से लड़की के रूप में मुख्य हीरोइन ऐशलेसा वर्मा ने जिस तरह से अपने बदले की आग को जलाकर रखा और फिल्म के अन्त में उन सभी आरोपियों को सजा दी जिन्होंने बचपन में उसके घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी वैसे तो फिल्म शूट आउट एट इटावा सफारी की स्टोरी इटावा के एक किले में गड़े खजाने का राज खोलती है लेकिन इस फिल्म में समय-समय पर जो पिच्चराइजेशन व असमंजस दिखाया गया है वह अपने आप में प्रभावित करने वाला है फिल्म की कहानी बचपन के दो चोर से शुरू होती है जो बड़े होकर इटावा के एक किले में गड़े खजाने का राज खोलने के लिए जाते हैं इन दोनों चोरो के साथ में चार अन्य लोगों को भी लिया जाता है इन सबके मन में उस खजाने को लेकर के लालच आती है और समय-समय पर एक दूसरे को मारने के लिये प्लान बनाते हैं फिल्म की आधी स्टोरी तो दर्शकों को समझ से परे थी लेकिन फिल्म के इंटरवल के बाद जब मुख्य विलेन गौरव कुमार का आगमन होता है तो उस फिल्म में स्टोरी हर 10 मिनट में बदलती हुई नजर आती है लेकिन अंत में वह होता है जो दर्शको ने सोचा भी नही था ।
दर्शकों और मीडिया ने फ़िल्म के अंत मे बजाई तालिया,कहा लोगो को देखनी चाहिए ऐसी फिल्में
हमारे जिओ टी वी न्यूज़ रिपोर्टरों ने जब दरस्को से फीडबैक लिया तो उन्होंने बताया कि यह फ़िल्म यूथ लॉबी को देखनी चाहिए जो यह संदेश देती है कि हर बुराई का अंत बुरा ही होता है सबसे खासबात फ़िल्म की यह रही कि देश की आधी आबादी महिला ने अपना लोहा मनवाया है फ़िल्म में मनोज बक्शी ने गुप्तचर एजेंसी के चीफ के पद पर बेहतरीन कॉमेडियन का रोल निभाया है दरस्को ने फ़िल्म के अंत मे तलाई बजाई और फ़िल्म के कलाकारों के संग सेल्फी खिंचवाई ।
फ़िल्म में किसने क्या किरदार निभाया ???
फिल्म शूट आउट एट इटावा सफारी में हीरो व प्रोडूसर का रोल विनीत यादव ने और हीरोइन अश्लेषा वर्मा और जासूस का किरदार सिद्धार्थ ने निभाया है और इस फिल्म के डायरेक्टर व राइटर एस.एस.राजा हैं और म्यूजिक दिया नौशाद अली राहत, नितिन प्रकाश बादल,अखिल राजा ने व चाइल्ड आर्टिस्ट मानसी,उतकेश, सलमान राजा व आदि किरदार है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें