कानपुर संवाददाता महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार । प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत का बीड़ा उठाए इमानदारी से अपना कार्य कर रहे नगर निगम जोन.5 के जोनल इंचार्ज ओमनारायण राठौर को भाजपा पार्षद सुमित पाल उर्फ विनोद और उसके साथियों ने अपनी दबंगई और गुंडई के बल पर जमकर पीटा। उसके बाद सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गये। पिड़ित ने पनकी थाने में तहरीर दी है। नगर निगम कर्मचारीयों का कहना है कि पार्षद आये दिन क्षेत्र में गुंडई करता है और अपने तरीके से कार्य कराने का दबाव बनाता है। कर्मचारी का कहना है कि अगर पार्षद पर कार्रवाई नही हुई तो पूरे कानपुर में नगर निगम कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में जायेंगे। नगर आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा की दोषी पार्षद पर कारवाई जरूर होगी और ऐसी घटना दोबारा ना हो इसकी जवाबदेही तय करेगें। अब जहां प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत का सपना कैसे पूरा होगा जब एक जनप्रतिनिधि ही सफाई कर्मचारीयों को पीटेगें,तो प्रधानमंत्री जी स्वच्छ भारत का निर्माण कैसे होगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें