Latest News

रविवार, 15 अप्रैल 2018

 दबंगों के डर से पीडित का परिवार सहित पलायन

औरैया -दिबियापुर थाना क्षेत्र में दबंगों के डर से पीडित का परिवार सहित पलायन

आज दिनांक  12 अप्रैल को पीडित परिवार सहित अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन के यहाँ लगाई गुहार।

सुनीता गुप्ता पत्नी चंद्रशेखर गुप्ता बेला रोड दिबियापुर जिला औरैया ने बताया कि 4 फरवरी को क्षेत्र के दबंग युवक मेरे पति को अवैध तरीके से जबरन रगदारीं बसूली 3 लाख रु की मांग कर रहे है जिसका मुकदमा भी पुलिस ने कप्तान के आदेशा पर 27 फरवरी को दर्ज किया गया।

पीडिता ने बताया इसके बावजूद भी दबंग युवक खुले आम घूम रहे हैं और मेरे पति व बच्चों को घर से बाहर निकल जाने की आये दिन धमकी दे रहे हैं,

जब स्थानी थाने से मदद नही मिली न ही दबंग युवको की कोई गिरफ्तारी तक नही इससे परेशान होकर संगीता गुप्ता पति के साथ मुख्यमंत्री के जनता दरबार अपनी शिकायत दर्ज कराई उसी वक्त  दबंगो ने मेरे घर मेरी बेटी रजनी उम्र 17 वर्ष के साथ मार पीट की व घर से मार पीट कर बहार निकाल दिया और अपने साथियों को बोला कि इसके माँ बाप घर नही है उनके आने से पहले घर का समान बहार फेकं दो

पीडिता ने लखनऊ से ही कन्ट्रोल पुलिस को सुचना दी और थाना दिबियापुर की  prv 100 पुलिस 0781ने हमारी बेटी रजनी को दबगों से मकान का ताला खुलवाकर घर के अदरं कराया और दबगं युवको के साथ बातचीत करती रही और बेटी रजनी से कहा कि मैने दिबियापुर थाने को सुचना कर दी और वह अभी जांच पड़ताल करेंगे

पर अभी तक दबगं युवको द्रारा हर रोज परेशान किया जा रहा हैं  और जिला औरैया पुलिस दबगो कर कोई कार्यवाही न करने पर हम परिवार के साथ पलायन होने
पर मजबूर है इसकी शिकायत मैने  DGP,  लखनऊ ,मानवाधिकार, माहिला आयोग लखनऊ ,मुख्य मंत्री, औरैया  SP  औरैया  CO  तक लिखित कार्यवाही   कर चुके हैं पर अभी तक दबगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुयी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision