हंस विद्या मंदिर विद्यालय का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
कानपुर संवाददाता महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार । सोमवार को हंस विद्या मंदिर गंगागंज कॉलोनी पनकी के तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति विद्यालय का वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। मंच के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु वंदना सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना से हुआ। देर रात्रि तक विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन अत्यंत सराहनीय रहा। पीजी, एलकेजी व अन्य कक्षाओं से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। अमोल मुकुल, साक्षी,अंशिका आदि ने लोगों का मन मोह लिया। यशोदा-कृष्ण के कार्यक्रम में संस्कृति, वंश दुबे कौशिकी आदि ने भक्ति पूर्ण प्रस्तुति दी। सभी कक्षाओं से बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी बच्चों को पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रबंधक रत्नेश सिंह एवं संचालन जीoसीo त्रिपाठी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर के प्रसिद्ध मंदिरों के महंत एवं क्षेत्रीय पूर्व पार्षद अशोक दुबे, डॉo ओमकार सिंह पार्षद गुड्डू अवस्थी, विकास मोर्चा के विनोद शुक्ला, पवन चौहान आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें