गलियो मे रहने वालो अपना मैटर खुद ही सम्भालो
थाना फीलखाना कर रहा है एक और वारदात का इन्तेजार
थाना फीलखाना कर रहा है एक और वारदात का इन्तेजार
फीलखाना थाना क्षेत्र के इटावा बाजार मे एक टेंपो लोगो के लिए काल बनती जा रही है,जिससे क्षेत्रीय लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि टैंपो मालिक एक दबंग किस्म का व्यक्ति है जो कि अपने आप को विधायक का कार्यखास बताता है और रौब जमाता है कोई भी क्षेत्रीय अगर थाने मे शिकायत लेकर पहुचता है तो पहले ही फोन करवा कर पुलिस को अपना पऊआ दिखा देता है।टैपो मालिक का और भी सामान पूरे मोहेल्ले मे पडा़ रहता है जिससे क्षेत्रीय लोग काफी परेशान है और सफाई कर्मियों को भी सुबह अपनी कूडा गाडी ले जाने मे भी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।टैपो मालिक से अगर कोई टैपो हटाने की बात कहता है तो वो लडने पर उतारू हो जाता है व जान से मारने की धमकी देने लगता है।क्षेत्रीय लोगो ने फीलखाना थाने मे लिखित शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन थानेदार को अपने प्रमोशन की चिंता है किसी की परेशानी को न समझते हुऐ अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नही कि अब सोचने की बात ये है कि अगर कोई विवाद कि स्थिति बनती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा थाना फीलखाना या परेशान क्षेत्रीय लोग।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें