कानपुर संवाददाता महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार । पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव कमरे में लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना घाटमपुर का रहने वाला धर्मेन्द्र सविता (28) पुत्र स्व0 राम सजीवन सविता पनकी थाना क्षेत्र के एफ ब्लाक में किराये के मकान में रहता था और मकान के नीचे बनी सैलून की दुकान में काम करता था। उसकी पत्नी माया गांव में रहती हैं। मंगलवार को धर्मेन्द्र का शव कमरे में लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पड़ोस में रहने वाले सर्वेश ने बताया कि धर्मेन्द्र की सैलून की दुकान कई दिनों से बंद थी। उसके कमरे के पास से बदबू आ रही थीं। पड़ोसी ने इसकी सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पनकी थानाध्यक्ष ललित मणि त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें