रिपोर्ट:-अमित कश्यप मोहित पांडेय के साथ शरद
कानपुर:-24मई--
कहने को विपक्ष भाजपा सरकार को जुमलेबाजों की सरकार कहती आयी है। अब लगता है वाकई विपक्ष सही कहता है क्योंकि भाजपा सरकार जिस प्रकार हिन्दुस्तान की जनता को बुल्लेट ट्रेन के सपने दिखा रही है वो जुमले से कम नहीं। जिस देश की वर्तमान में रेल व्यवस्था खस्ता हाल हो उस देश में बुल्लेट ट्रेन की कल्पना करना जुमले बाजी से कम नहीं।
हम बात कर रहे है कल के प्रकरण की कल कानपुर सेंट्रल में लगभग 9ट्रेनों ऐसी थी जिनके ए.सी.पूरी तरह फेल थे। जिनके नाम क्रमशः नीलांचल एक्सप्रेस (12873).गोवाहाटी एक्सप्रेस (5631).तूफान एक्सप्रेस (3008).(5483)(0111)जब यात्रियों ने इसकी शिकायत सम्बंधित अधिकारी से की उसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। जबकि रेलवे के अनुसार हर ट्रेन के लिये एक एलेक्ट्रिसियन का होना अनिवार्य है पर न तो ट्रेन में ही कोई मकेनिक था ना ही कानपुर रेलवे स्टेशन में कोई एलेक्ट्रिसियन मौजूद था जो ट्रेनों के ए सी रिपेयर करता ।इस बाबत जब जिम्मेदारो से सवाल किये गये तो उन्होंने चुप्पी साध ली। स्टेशन परिसर में भी न पानी की उचित व्यवस्था है और न खाने की और तो और सारी ट्रेनें कई कई घंटे लेट चल रही है। यात्रियों के अनुसार कई लोगों ने इसकी शिकायत के लिये अपने मोबाइल से ट्वीट भी किये पर कोई सुनवाई नहीं हुई। ट्रेनों की लेट लतीफी से यात्रियों की हालत बहुत खराब है। ऐसा ही एक मामला ट्रेन नम्बर 12307के कोच नम्बर B1की सीट नम्बर 45में सफर कर रही सरिता उम्र 40की ए सी खराब होने की वजह से अचानक तबियत बिगड गई । आननफानन में रेलवे प्रशासन ने रेलवे की महिला डाक्टर द्वारा उनका ट्रीटमेंट कराकर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया। कहने को तो कानपुर सेंट्रल स्टेशन है पर सुविधाओं के नाम पर यहां अभी बहुत खामियां है।
Gjab hai bhai
जवाब देंहटाएंरेलवे अधिकारी है मस्त इस मौसम। मे
जवाब देंहटाएंरेल यात्री है परेशान