रिपोर्ट:-अमित कश्यप के साथ दक्षिण कुमार
कानपुर:-ये कैसा कानून है भाई गरीबों के लिये पानी नहीं है वही पॉश इलाकों के लोग डेली अपने घर का आंगन और कार धोने में हजारों लीटर पानी बर्बाद कर देते है। पर उनपर कोई कार्यवाही नहीं होती सरकार ने चुनाव पहले कितने वादे किये थे पर गरीबों की सरकार ही गरीब को बहुमूल्य पानी नहीं दे रही है। आज मजबूरन कालोनी के हजारों लोग पानी की मांग करते हुए चौराहे पर धरना देकर बैठ गये। उनका कहना था यदि ऐसी भीसड गर्मी में पानी नहीं मिलेगा तो हमारे बच्चों का क्या होगा और तो और कालोनी में जो सरकारी हैन्ड्पम्न्प लगे है उनमें से आधे ठूंठ जैसे खड़े है। जनता पानी के लिये त्राहि त्राहि कर रही है और जल निगम के कर्मचारी मौज उड़ा रहे है। कालोनी के लोगों ने उचित पानी की मांग की है और सरकार को ये भी चेतावनी दी है की हमारी मांगे पूरी न हुई तो हम और बड़ा आंदोलन करेंगे।
क्या मायावती की कालोनी होने के कारण इन गरीबों को सताया जा रहा है। यदि ऐसा है तो गरीबों की सरकार ये मान ले की उसके अंदर वही हीन भावना है जैसा बिपक्ष हमेशा से कहता चला आ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें