Latest News

रविवार, 20 मई 2018

सरला सिंह की अष्टम पुण्यतिथि में उमड़ा जनसैलाब


कानपुर की तेज़ तर्रार मेयर रही स्व: सरला सिंह की अष्टम पुण्यतिथि  में आज जनसैलाब उमड़ पड़ा  कार्यक्रम का आयोजन उनके पुत्र जीत प्रताप सिंह द्वारा किया गया जिसमें भाजपा के तमाम नेताओ सरला सिंह के कार्यकाल के बारे में बताया कि सरला सिंह अपने कार्यकर्ताओं के प्रति क्यों लगाओ था और अपने साथियो को वो कभी मुसीबत के समय अकेला नही छोड़ती थी चाहे दिन हो या रात  आज उनके न रहने पर भाजपा कार्यकर्ता अपने  आप को असहज महसूस करता है कार्यक्रम के मुख्यातिथि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा  ने उनके चित्र में पुष्प अर्पित कर उनको श्रंद्धांजलि दी और उनके बारे में अनेक बाते भाजपा कार्यकर्ताओं को बतायी कार्यक्रम में मुख्यरूप से  भाजपा नेता शुभांकर तिवारी , अजय गौड़ पूर्व प्रदेश कार्यसमिति , सुरेंद्र मैथानी ,एमएलसी अरुण पाठक, प्रमिला पांडेय उपस्थित रही ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision