Latest News

शुक्रवार, 25 मई 2018

ज़मीनी प्रकरण में पत्रकार को मिल रही है जान से मारने की धमकी


पब्लिक स्टेटमेंट समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ के परिवारजनों को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने घर में अंदर  धमकाया।

कानपुर:- मामला कानपुर नगर के थाना हरबंश मोहाल के 62/84  का है जहाँ पर प्रार्थी पत्रकार का पुस्तैनी निवास है और उनके पिता एवं बाबा यहाँ निवास करते है जिस भवन परिसर में रहते है उस भवन में 5 व्यक्तियों का हिस्सा है और सबकी सहमति से बटवारानामा हो चूका है लेकिन इस भवन के चौथे हिस्सेदार अमित तिवारी एवं अजित तिवारी पुत्र स्व: आनंद प्रकाश तिवारी भवन परिसर के 60 % भाग में जबरन कब्ज़ा कर रहा है और प्रार्थी ने बताया कि दिनाक 24/5/2018 को कुछ जाजमऊ इलाके के  5-8 आराजक तत्यों द्वारा भवन परिसर टहलाने लगे जिससे प्रार्थी के परिवार वालो ने इसका विरोध किया तो प्रार्थी के घरवालों को धमकाने लगे जिसकी सूचना प्रार्थी के पिता ने अपने पुत्र को दी और सूचना पा कर पत्रकार शुभांकर तिवारी अपने निजी निवास पर पहुचे तो अराजक तत्यों से भविष्य में सबको देख लेने की धमकी दी ।
पत्रकार शुभांकर तिवारी ने बताया कि भविष्य में दुबारा ऐसी गलती अगर अमित तिवारी एवं अजित तिवारी करते है तो अपने परिवार की सुरक्षा के लिए उच्चाधिकारियो से गुहार लगाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision