Latest News

शनिवार, 26 मई 2018

सनसनीखेज वारदात हरबंस मोहाल क्षेत्र में  मिली 3दिन पुरानी लाश

रिपोर्ट:-अमित कश्यप के साथ शरद यादव
कानपुर :-26मई
मामला हरबंस मोहाल क्षेत्र के 69/158ओम प्रकाश के मकान का है । जहां आज 3दिन पुरानी'  राज कुमार नामक अधेड़ की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। क्षेत्रवासियों के अनुसार राजकुमार पिछले साथ आठ सालों से इसी मकान में रहता था और मकान की दलाली का काम करता था व अविवाहित था । लोगों का कहना है की आज सुबह से ओम प्रकाश के मकान से दुर्गन्ध आ रही थी ।  किसी ने 100नम्बर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी ।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। प्रथम द्रष्टया मामला हत्या का लगता है क्योंकि लाश के सर पर चोट के निशान व खून के दाग मिले है। मामला संदिग्ध लग रहा है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ये साफ होगा की ये मामला आत्महत्या का है या फिर कुछ और ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision