Latest News

गुरुवार, 31 मई 2018

कानपुर सेंट्रल राम भरोसे' जबलपुर एक्सप्रेस का स्विच खराब

रिपोर्ट:-अमित कश्यप

मरम्मत में लगाये घंटों गर्मी से ए सी यात्रियों के हाल बेहाल
कानपुर:-31मईजिस देश का प्रधान मंत्री भारत में बुल्लेट ट्रेन के सपने देश के लोगों को दिखा रहा है उस देश के भारतीय रेलवे कर्मचारी सेंध लगा रहे है। मामला गाड़ी नम्बर 15205जबलपुर एक्सप्रेस का है जिसके  ए सी के किसी कोच का कोई स्विच अचानक खराब हो गया । एक स्विच की मरम्मत में घंटों लग गये ए सी कोच के यात्री भीषण गर्मी में उबल गये। देश का इतना बड़ा रेलवे स्टेशन जिसे सेंट्रल की उपाधि मिली है और सुविधाओ के नाम पर किसी छोटे स्टेशन से भी बेकार है। सरकारें कितने भी प्रयास कर ले कानपुर सेंट्रल कभी सुधर नहीं सकता । सोचिये जिस स्टेशन में किसी गाड़ी का ए सी स्विच बनाने में घंटों लगते है वहां की व्यवस्था कैसी होगी। देश के हर राज्य का नागरिक यहां से होकर निकलता है ऐसे में उनके जहन में कानपुर सेंट्रल के प्रति क्या छवि बनेगी ये बताने की जरूरत नहीं। गर्मी से परेशान दूर दराज का यात्री बिलबिलाते बच्चे मानो आज सफर करने से पछता रहे हो। कैसी रेल कैसी व्यवस्था हाय तौबा करते लोग बेबसी में ट्रेन चलने का इंतजार बस हर जुबां से यही पुकार हाय रे मोदी सरकार हाय रे मोदी सरकार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision