- *ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस के सरपरस्ती में एलपीजी सिलेंडर रिफिलिंग का बड़ा अड्डा बना टुनटुनिया फाटक*
- *कथित तौर पर चौकी इंचार्ज के ही "आशीर्वाद" से चरस, गांजा व स्मैक बिक्री का भी बड़ा गढ़ बन गए टीपी नगर के कंचनपुरवा और गोसाईं पुरवा इलाके* (सबसे नीचे पढ़ें *_चरस, गांजा और स्मैक का सुपर मार्केट!_*)
- *सैकड़ों शिकायतों और कारगुजारियों के खबरों के बावजूद कार्रवाई नहीं*
- *शायद बाबूपुरवा में बड़े हादसे के इंतज़ार में बेशर्मी से आंखें मीचे बैठे हैं जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी*
-------------------------------------------------
*कानपुर।* थाना बाबूपुरवा के पुलिस कर्मी निरंकुश हो चुके हैं। वो "ऊपरी कमाई" के लिए कुछ भी करने पर उतारू हैं। यहां तक की मासूमों की जान से खेलने से नहीं चूक रहे। पुलिसिया निरंकुशता का बड़ा उदाहरण बाबूपुरवा की ट्रांसपोर्ट नगर चौकी है। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के टुनटुनिया फाटक क्रासिंग पर हज़ारों आबादी वाली कच्ची बस्ती के बीच धड़ल्ले से सिलेंडर रिफिलिंग की दुकानें चल रही हैं। पब्लिक का सीधा आरोप है की ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज फहीम खान की सरपरस्ती में खुलेआम ये सिलेंडर रिफिलिंग के दुकानें चलवाई जा रही हैं। चौकी इंचार्ज अक्सर इन दुकानों पर खड़े नाश्ता-पानी करते देखे जाते हैं। स्टिंग वीडियो में आप अग्निकांड की आशंका वाले इन अड्डों पर ताबड़तोड़ रिफिलिंग को देख सकते है।
चाट-बताशा वाले ठेले खोमचों का लगभग रोज चालान कर देने वाले चौकी इंचार्ज से जिसने भी इस अवैध गैस रिफिलिंग से बस्ती में अग्निकांड का खतरा जताया, या जिसने भी शिकायत की, उसके डरा धमका कर मुह बन्द रखने को बोलते है।
हर साल गर्मी के मौसम में जिस कानपुर जिले में ढाई सौ से अधिक छोटे बड़े अग्नि कांड हो जाते हैं, करोड़ों की संपत्ति खाक हो जाती है, लोगों के जान पर बन आती है, उस शहर की ही घनी बस्ती में भीषण अग्निकांड की व्यवस्था खुद वहां के चौकी इंचार्ज करवा रहे हैं..!! जिनके ऊपर इस तरह के किसी संभावित खतरे को रोकने का दायित्व है।
*तो बस अड्डा, रेलवे प्रॉपर्टी, ट्रांसपोर्ट गोदाम और कालोनी भी चपेट में आ जाएंगी..!*
जानकारों का कहना है की इन गैरकानूनी गैस रिफिलिंग के दुकानों से जहां पूरी पूरी बस्तियों के स्वाहा होने का खतरा है, वहीं बगल में सटे हुए झकरकटी बस अड्डे, रेलवे लाइन और रोडवेज कालोनी भे चपेट में आएंगी, अगर गैस रिफिलिंग के दुकानों पर कोई हादसा, विस्फोट या अग्नि कांड हुआ तो। शहर भर की फायर ब्रिगेड भी आग को संभाल नहीं पाएगी क्योंकि इन बस्तियों में ट्रांसपोर्ट नगर के सैकड़ों गोदाम भी हैं, जिनमे ज्वलनशील पदार्थ भरे पड़े हैं। बता दें कि फहीम खान के पूर्ववर्ती चौकी इंचार्ज खतरे को देख इन बड़ी-बड़ी गैस रिफिलिंग दुकानों को बंद करा गए थे, पर दोबारा चालू करवा दिया गया।
*यहां है चरस, गांजा और स्मैक का सुपर मार्केट!*
अगर ढेरों अलग-अलग वैराइटी की स्मैक, चरस, गांजा आदि चाहिए तो ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के कंचनपुरवा और गोसाईं पुरवा इलाके में पहुंच जाइये। यहां पर पुरानी रेलवे लाइन और दिग्गी तालाब के बगल में कूड़े के टीले पर पहुंचिए। वहां खड़े लड़कों से "रंग" बताकर "पाउडर" मांग लीजिये...और हां...क्वालिटी भी जरूर बतानी होगी...वो आपको पास खड़े कबाड़ वाहनों और पान की गुमटियों से निकाल कर आपके मनचाहे नशे की पुड़िया उपलब्ध करवा देंगे। वी भी बहुत आराम से खुलेआम...भाई आखिर उनको खाकी की खुली सरपरस्ती जो मिली हुई है...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें