रिपोर्ट:-दिग्विजय सिंह के साथ अमित कश्यप
कानपुर:-रेलवे सुरक्षाबल के साझा अभियान के दौरान गश्त करते समय आर पी एफ व जी आर पी को मिली सफलता आर पी एफ.के S I मुकेश कुमार गुप्ता .कांस्टेबल शेखर सिंह तथा जी आर पी S I राजकुमार वाल्मीकि मय स्टाफ गश्त पर थे । इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर संजय साहू नामक संदिग्ध को पकड़ा गया उसके पास से बेहोश करने वाला पावडर 450ग्राम-व 32900रुपया नकद बरामद हुआ। अभियुक्त पानी की टंकी के पास झोपड़पट्टी थाना बुलाकी अड्डा जिला दरभंगा का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने ये कबूला की वह ट्रेनों में यात्रियों को खाने पीने की चीजों में नशीला पावडर मिलाकर खिलाता था और बाद में उनके माल को लूटकर भाग जाता था।आर पी एफ व जी आर पी ने उचित धाराओं में आरोपी को जेल भेज दिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें