Latest News

सोमवार, 7 मई 2018

बिजली पानी की समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन



युवा व्यापार मंडल के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष आफताब खान की अध्यक्षता में सिटी मजिस्ट्रेट आर एन पांडे को एक ज्ञापन दिया गया। जानकारी देते हुए आफताब खान ने बताया कि ज्ञापन में मांगे कुछ इस प्रकार थी।  17 मई से रमजान शुरु हो रहे हैं। शहर की मार्ग प्रकाश व्यवस्था ठीक कराइए जाये। हलीम कॉलेज में लगभग 25,000 लोग तरावीह पढ़ते हैं। हलीम कॉलेज चौराहे की हाईमैक्स लाइट खराब है। जिसको ठीक कर आया जाए और जहां जहां तरावीह होती हैं। वहाॅ की सड़कों को गड्ढों का पैच वर्क कराया जाए। शहरी और रफ्तार के वक्त बिजली की कटौती ना कि जाए। मस्जिदों के बाहर सीवर लाइन की सिल्ट साफ कराई जाए ताकि जल भराव की स्थिति ना हो। मुख्य रुप से उपस्थित आफताब खान, अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह गहमरी, चांद वारिस, बरकत अली, शकील अहमद, शिबू खान, रोहित बाघमार आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision