Latest News

शनिवार, 26 मई 2018

बाबूपुरवा एन एल सी चौकी के सिपाही रविंदर सिंह ने की नमाज़ियो से अभ्रदता

रिपोर्ट:- इस्लाम खान
-------------------------------------
पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़

खबर फैलते ही हजारों की तादात में नमाज़ियों ने चौकी घेरी
कानपुर:-26मई

लगातार विवादो में  रहने वाला बाबूपुरवा थाना आज फिर एक बड़े विवाद का कारण बना। विवाद भी ऐसा जो पलभर में भयावह रूप ले सकता था। 
मामला NLC  चौकी का है चौकी के सिपाही रविंदर सिंह सिंह ने नमाज से पहले वज़ू कर रहे कुछ लोगों से अभ्रदता कर दी जिससे नमाज़ियों में आक्रोश व्याप्त है। हजारों लोग  जब सिपाही की शिकायत लेकर बाबूपुरवा  एस ओ के पास पहुंचे तो एसओ  साहब ने भी मामले को गम्भीरता से नहीं लिया। लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा था साथ ही आग की तरह फैली सूचना के कारण थाने में लगातार लोगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही थी। बाद में इतनी तादात में लोगों की भीड़ देख एस ओ साहब के होश फाक्ता हो गये और आनन फानन में एस ओ साहब ने जांच के बाद सिपाही पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया। ऐसा नहीं है की बाबूपुरवा में हुआ ये पहला बवाल है इसके पहले भी पेट्रोल पम्प में घटतौली के खिलाफ आवाज उठाने वाले एक पत्रकार के साथ भी बाबूपुरवा थाने की पुलिस ने अभ्रदता की थी। बाद में सैकड़ों पत्रकारों के बवाल करने के बाद बाबूपुरवा थाना बैकफुट पर आया था। आज के मामले में यदि जरा सी भी सतर्कता बरती जाती तो शायद मामला इतना तूल न पकड़ता ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision