इफतिखाराबाद स्थित मदरसा समी- उल- उलूम के तत्वाधान में हाजी रवि उल्ला मंसूरी की अध्यक्षता में इसलाह-ए-माशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इकबाल रहे। जलसे में मौलाना मोहम्मद मोईन कादरी ने तकरीर की मदरसे के बच्चों ने इस्लामिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया। और सवालों के इस्लामी जवाब दिए। प्रतियोगिता में उत्तीर्ण बच्चों को पुरुस्कार दिए गए। तीन बच्चों ने पूरा कुरान याद किया। और चार बच्चों ने उड़ान को पढ़ना सीखा इन सभी बच्चों को साल, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार भेट किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जावेद इकबाल को प्रदेश अध्यक्ष हाजी रवि उल्ला मंसूरी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित जावेद इकबाल, हाजी अली उल्ला मंसूरी, शफीक, आदि लोग मौजूद रहे।
सोमवार, 7 मई 2018
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें