Latest News

शुक्रवार, 15 जून 2018

हिन्दू मुस्लिम मिलकर हर साल  कराते है  रोजाफ्तार

रिपोर्ट:- सवेश आलम

पब्लिक स्टेटमेंट
कानपुर:-16जून
जहां कल देश में ईद मनाने की बेशुमार तैय्यारी चल रही है। हर उम्र का  शक्स व्यस्त है ईद की खरीददारी में वही  कानपुर बड़ी मस्जिद में पिछले 40सालों से रोजेदारों के रोजे अफतार की व्यवस्था मस्जिद कमेटी करती चली आ रही है  जिसमें हिन्दू भाइयों ने भी मुस्लिम भाइयों का भरपूर साथ निभाया। स्टेशन करीब होने की वजह से हर साल यहां दूर दराज से आने जाने वाले यात्रियों के लिये भी खास इंतजामात किया जाता । जो यात्री ट्रेनों की लेट लतीफ़ी का शिकार होते है वो भी यहां आ कर  सभी के साथ मिलकर रोजा अफतार करते है। 

इस आयोजन में हिन्दु मुस्लिम के साझा कार्यों से ये प्रतीत होता है की आज भी हिन्दुस्तान में एकता की भावना सबके दिलों में राज करती है ' यानी आज भी हमारे देश में अमन चैन पसंद करने वालों की कमी नहीं बस अमल करने का जज्बा हर दिल में कायम होना चाहिये। इस अफतार में सोनू वाजपेयी .सुशील चौरसिया .अनुरूप सिंह(लल्ला )मोहम्मद रफीक (मुन्ना पार्सल )दिलशाद खाँ .रहीम्मुल्लह .मुन्ना सुमानी .शमशाद खाँ आदि ने शिरकत की ।      
 

2 टिप्‍पणियां:

  1. 💐💐💐💐💐💐💐
    सभी मित्रों ,पत्रकार भाइयों एवं देश वासियों को ईद की तहे दिल से मुबारकबाद
    💐💐💐💐💐💐

    जवाब देंहटाएं
  2. 💐💐💐💐💐💐💐
    सभी मित्रों ,पत्रकार भाइयों एवं देश वासियों को ईद की तहे दिल से मुबारकबाद
    💐💐💐💐💐💐

    जवाब देंहटाएं


Created By :- KT Vision