पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़
रिपोर्ट दिग्विजय सिंह के साथ मोहित पांडे
कानपुर के थाना कलक्टरगंज अंतर्गत धनकुट्टी क्षेत्र मानस मंदिर चौराहे के पास गुजर रही युवती से छेड़छाड़ करने के विरोध में 2 वर्ग आपस में भिड़े जमकर चले ईट पत्थर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक 1 वर्ग कुछ अराजकतत्व लड़के मानस मंदिर के पास पान मसाले की दुकानों के सिगरेट पीने आते हैं क्षेत्र लोगों ने इसका विरोध किया कई बार कंप्लेंन भी की गई लेकिन कोई सुनवाई ना होने के कारण आज लड़की को छेड़छाड़ के मामले में दो पक्ष आमने-सामने आ गए पुलिस सूझबूझ से मामले को खत्म किया गया क्षेत्र लोगों का कहना है धंन्कुट्टी सब्जी मंडी बादशहीनाका के आसपास की दुकानों के कुछ अराजक तत्वों लड़के आकर लड़कियों से छेड़छाड़ किया करते हैं अगर समय समय पर पुलिस उन दुकानदारों पर शक्ति बरतें तो दोबारा ऐसा नहीं हो पाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें