Latest News

बुधवार, 27 जून 2018

व्यापार की उन्नति के लिए बी .एन .आई बिज़नेस इंटरनेशनल के प्रथम चैप्टर का शुभारंभ हुआ

कानपुर:आज दिनांक 27.6.18 का बी.एन. आई.बिजनेस इंटरनेशनल प्रथम चैप्टर का शुभारंभ हुआ 

जहां प्रत्येक उच्च दर्जे के व्यापारी उपस्थित रहे यह संस्था व्यापार के स्तर को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है

 जहां व्यापारियों के साथ-गांठ से व्यापार मंडल उन्नति कर सके

 बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल का शुभारंभ बहुत ही उत्साह के साथ किया गया

जहां पर श्री विकास गोयनका क्षेत्रीय निदेशक ने बी.एन.आई को कानपुर में लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

 बी.एन.आई गिवर्स गेन विचारधारा पर आधारित है इसके सदस्य एक दूसरे को व्यापार देने और एक दूसरे के व्यापार में समर्थन करने के लिए एक साथ मिलते है 

 यह दुनिया का सबसे बड़ा व्यवसायिक रेफरल संगठन है और इसने विश्व में  व्यावसायिक गति और मुनाफा बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है

 आज के शुभारंभ में कानपुर के 150 से अधिक व्यवसायी शामिल रहें हैं 

 बी.एन.आई कानपुर क्षेत्र में अपना पहला अध्याय बी.एन.आई विजन 36 सदस्यों के साथ लॉन्च किया है और बढ़ने की उम्मीद कर रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision